4 जून को संत पापा की ट्वीट संदेश

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस

संत पापा फ्राँसिस ने 4 जून के ट्वीट संदेश में कोरोना वायरस महामारी के संकट काल में विश्वभर के वैज्ञानिकों को सम्बोधित करते हुए उन्हें एकजुट होकर काम करने की सलाह ली।

उन्होंने संदेश में लिखा, "वैज्ञानिक क्षमताओं को एक साथ लाना महत्वपूर्ण है – एक पारदर्शी और स्वार्थरहित तरीके से- ताकि आवश्यक तकनीकियों के व्यापक पहुँच को गारांटी दिया जा सके जो विश्व के हर भाग के प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने में मदद देगा।"

विश्वभर में कोरोना वायरस से अब तक करीब 6,609,746 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 3,193,973 लोग ठीक हुए हैं और 388,616 लोगों की मौत हो गयी है।

Add new comment

1 + 8 =