संत पापा ने कोविड -19 महामारी के समय महिलाओं के योगदान की याद की

कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद में समर्पित स्वास्थ्यकर्मीकोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद में समर्पित स्वास्थ्यकर्मी

स्वर्ग की रानी प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने विश्वासियों को सम्बोधित किया जहाँ उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के दौरान महिलाओं के योगदान की सराहना की।
उन्होंने कहा, “हमने सुना कि महिलाओं ने येसु के पुनरूत्थान का संदेश चेलों को दिया। आज मैं आप लोगों को याद दिलाना चाहता हूँ कि स्वास्थ्य के इस संकट काल में कई महिलाएँ, डॉक्टर, नर्स, सुरक्षा बल, कैदखानों, दुकानों में एवं कई माताओं और बहनों के रूप में दूसरों की मदद कर रही हैं। कई महिलाएँ इन दिनों अपने बच्चों, बुजूर्गों तथा दिव्यांग सदस्यों के साथ परिवार में बंद हैं। साथ में रहते हुए वे कई बार हिंसा की शिकार होती हैं इस तरह उन्हें बड़ा कष्ट उठाना पड़ता है। हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं कि प्रभु उन्हें शक्ति प्रदान करे और हमारा समुदाय उनके परिवार के साथ उनकी मदद कर सके।” अंत में संत पापा ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “मैं आप सभी को पास्का की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। हम प्रार्थना एवं एक दूसरे की मदद करने में एक दूसरे से जुड़े रहें।”

Add new comment

3 + 1 =