संत पापा की माल्टा प्रेरितिक यात्रा स्थगित

संत पापा के मालटा प्रेरितिक यात्रा का लोगोसंत पापा के मालटा प्रेरितिक यात्रा का लोगो

वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल को देखते हुए संत पापा की माल्टा और गोजो प्रेरितिक यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। भूमध्य सागर में यात्रा कर द्वीप आये हुए लोगों के स्वागत और सहायता के मद्देनजर संत पापा 31 मई 2020 को यात्रा करने वाले थे।सोमवार 23 मार्च को वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मत्तेओ ब्रूनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में घोषणा की, कि विश्व में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए और अधिकारियों एवं स्थानीय कलीसिया के धार्मिक नेताओं के साथ हुए बातचीत के बाद 31 मई के लिए निर्धारित संत पापा की प्रेरितिक यात्रा को अगली तारीख निश्चित करने तक स्थगित कर दिया गया है।वाटिकन प्रेस कार्यलय द्वारा 10 फरवरी को संत पापा के माल्टा प्रेरितिक यात्रा की घोषणा की गई थी कि संत पापा 31 मई पेंतेकोस्त के दिन माल्टा और गोजो द्वीप का दौरा करेंगे। गोजो माल्टा के 21 द्वीपसमूहों में से एक है। माल्टा में इस समय 500 हजार से भी कम लोग रहते हैं।

Add new comment

2 + 16 =