शिक्षा पर वैश्विक समझौता कार्यक्रम का आयोजन अक्टूबर में

प्रतीकात्मक तस्वीर

काथलिक शिक्षा के लिए स्थापित धर्मसंघ ने घोषणा की है कि शिक्षा पर वैश्विक समझौता कार्यक्रम का आयोजन 11-18 अक्टूबर 2020 को किया जाएगा। एक आयोजन को मई 2020 में करने का निर्णय लिया गया था।शिक्षा पर वैश्विक समझौता का आयोजन संत पापा फ्राँसिस के प्रोत्साहन पर किया गया है जिससे कि शिक्षा एवं युवा पीढ़ी के प्रति प्रतिबद्धता को सजीव किया जा सके। इसका आयोजन 10-17 मई को किया गया था जिसे स्थगित कर अब 11-18 अक्टूबर किया गया है।काथलिक शिक्षा के लिए स्थापित धर्मसंघ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि "यह फैसला कोरोना वायरस के फैलने से जुड़ी अनिश्चितताओं एवं विश्व स्तर पर अधिकारियों के निर्णयों के कारण लिया गया है।"कहा गया है कि "वैश्विक समझौता न केवल शैक्षणिक एवं अकादमिक संस्थाओं तक सीमित है बल्कि संक्षेप में, शिक्षा की प्रतिबद्धता को सभी का योगदान मिलना चाहिए, जिसमें शैक्षणिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक जगत से धर्मों के प्रतिनिधियों, अंतरराष्ट्रीय ईकाइयों एवं विभिन्न मानवीय संस्थाओं को शामिल किया जाना चाहिए।"विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसी संदर्भ में इसे समझा जा सकता है कि संत पापा फ्राँसिस द्वारा अधिक विस्तृत एवं विविध भागीदारी, शिक्षा पर वैश्विक समझौता के लिए एक अतिरिक्त आयाम नहीं है किन्तु इस गठबंधन के उद्देश्य एवं आधार को भी निर्मित करता है।

Add new comment

2 + 3 =