विद्योदया सेमिनरी दिवस मनाया गया

विद्योदया एस वी डी सेमिनरी

22 नवम्बर शुक्रवार को लालाराम नगर, इंदौर स्थित विद्योदया एस वी डी सेमिनरी में सेमिनरी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में इंदौर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष माननीय चाको टी जे SVD एवं फादर जोमोन जेम्स SVD सहित लगभग 100 फादर, सिस्टर एवं धर्मावलम्बियों ने भाग लिया। विद्योदया सेमिनारियन्स के द्वारा अनेक रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। सभी ने कार्यक्रमो का भरपूर आनंद लिया। प्रीतिभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Add new comment

1 + 12 =