वाटिकन ने भेजा चीन के लिए मेडिकल मास्क

कारगो में चान के लिए मास्क लोड करते हुए

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद करने के प्रयास में वाटिकन सात लाख मास्क चीन भेजा।संत पापा के उदार कार्यों के कार्यालय और इटली में चीनी कलीसिया के मिशनरी सेंटर की संयुक्त पहल से सात लाख मास्क चीन को भेजे गए। वाटिकन प्रेस कार्यालय के एक बयान अनुसार, मास्क को हुबेई, झेजियांड और फुजियान प्रांतों में भेजा गया है, जो इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हैं।

चीन के मेडिकल दुकानों में मास्क बिक कर खत्म हो गये। मास्क की मांग और आवश्यकता को देखते हुए संत पापा के उदार कार्यों के कार्यालय के अध्यक्ष कार्डिनल कोनराड क्रेजस्की ने मास्क की व्यवस्था करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस उपाय से चीन को प्रकोप पर काबू पाने में मदद मिलेगी।

स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि वायरस शुरू में जानवरों से मनुष्यों में प्रसारित किया गया था, लेकिन अब फ्लू जैसी बीमारी का मानव-से-मानव में फैल रहा है।यह बीमारी अब दुनिया भर के 20 से अधिक देशों में आधिकारिक रूप से फैल चुकी है।चीन के स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि इस विषाणु से संक्रमित होने के 28,018 मामलों की पुष्टि हुई है और 563 लोगों की मौत हो गई ।

Add new comment

1 + 2 =