वाटिकन ने की शैक्षणिक संस्थानों की सराहना

कोविद महामारी के समय पेरिस के एक स्कूल का दृश्यकोविद महामारी के समय पेरिस के एक स्कूल का दृश्य

वाटिकन स्थित काथलिक शिक्षा सम्बन्धी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ ने कोविद महामारी के कठिन समय में भी लोगों को शिक्षित करने के लिये काथलिक स्कूलों एवं विश्वविद्यालयों की सराहना की है। वाटिकन स्थित काथलिक शिक्षा सम्बन्धी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ ने कोविद महामारी के कठिन समय में भी लोगों को शिक्षित करने के लिये काथलिक स्कूलों एवं विश्वविद्यालयों की सराहना की है। धर्मसंघ की विज्ञप्ति में कहा गया कि सामाजिक एवं मानवीय दूरियों के बावजूद साव के पाठ्यक्रम को समाप्त करने के लिये काथलिक स्कूलों एवं विश्वविद्यालयों ने शिक्षा प्रदान करने का काम जारी रखा है जो सराहनीय है।

ग्लोबल कॉम्पैक्ट ऑन एडूकेशन
विज्ञप्ति में इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया कि सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा वाँछित विश्वव्यापी शिक्षा कार्यक्रम "ग्लोबल कॉम्पैक्ट ऑन एडूकेशन" 14 मई को होने वाला था, ताकि शिक्षा के प्रति ज़िम्मेदारी की भावना को जाग्रत किया जा सके तथा पीढ़ियों, धर्मों एवं संस्कृतियों और साथ ही मानव एवं पर्यावरण के बीच आदान-प्रदान एवं सम्मेलन की भावना को प्रोत्साहित किया जा सके। 

भ्रातृपूर्ण मानवता के लिये शिक्षा ज़रूरी
धर्मसंघ की विज्ञप्ति में कहा गया कि कोविद महामारी से उत्पन्न संकट ने पहले से कहीं अधिक धरती के लोगों को एकजुट कर दिया है तथा उक्त अपील को और अधिक विचारोत्तेजक बना दिया है। अस्तु, कोई अन्य वैकल्पिक समाधान नहीं है, हम सब से मांग की जाती है कि "विखंडन और विरोध पर काबू पाने में सक्षम, परिपक्व लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए व्यापक शैक्षिक प्रयासों को एकत्र किया जाये, ताकि भ्रातृत्वपूर्ण मानवता का पुनर्निर्माण किया जा सके।"     

परमधर्मपीठीय विज्ञप्ति में कहा गया, "अपने-अपने समुदायों की सेवा के लिये कृतसंकल्प हम सभी एक साथ मिलकर वार्ता एवं समझदारी के मार्ग पर अग्रसर होवें। भागीदारी, सम्मान और आपसी स्वीकृति में निर्मित एक नई मानवता न केवल अपनी सन्तानों की ही नहीं अपितु, उसके इर्द-गिर्द विद्यमान प्रकृति की भी देखभाल करेगी, जिसके आश्चर्यजनक तथ्यों से वह पोषित होती है।"
 

Add new comment

19 + 0 =