रूस ने तैयार की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन!

दुनिया के तमाम देशों को पीछे छोड़ते हुए रूस ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन बनाकर तैयार कर ली है। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने मंगलवार को जानकारी दी कि हमने कोरोना वायरस की सुरक्षित वैक्सीन बना ली है। देश में बनी पहली कोरोना वायरस वैक्‍सीन को रूस हेल्‍थ मिनिस्‍ट्री से अनुमोदन मिल चूका है। इसे देश में रेजिस्टर्ड भी करा लिया है। 

राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, ‘इस सुबह दुनिया में पहली बार, कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ वैक्‍सीन रजिस्‍टर्ड हुई है। मेरी दो बेटियों में से मेरी एक बेटी को यह वैक्सीन लगाईं गई है, और वह अच्छा महसूस कर रही है। ऐसे में मुझे लगता है कि इस तरह उसने भी एक्सपेरिमेंट में सहयोग दिया है।"
बताया जा रहा है कि रूस की आधिकारिक स्वास्थ्य संगठन ने इसे अनुमति दे दी है। सबसे पहले यह वैक्सीन फ्रंटलाइनर्स को दिया जाएगा। 

Add new comment

1 + 3 =