मध्य प्रदेश में निसर्ग तूफान

 निसर्ग तूफान निसर्ग तूफान

 निसर्ग तूफान का असर पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है। अधिकांश जिलों में बुधवार रात से तेज हवाओं के साथ रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला का कहना है कि तूफान के साथ वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी असर दिखा रहा है। इसलिए गुरुवार को भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर और सागर संभागों में बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश खंडवा में 132 मिमी हुई है। लगातार बारिश से यहां कई इलाकों में सड़कें लबालब हो गईं। नाले उफान पर आ गए। खरगोन में भी कुंदा नदी में पानी बह निकला। बड़वानी में 97 मिमी बारिश हुई। इंदौर में 51 और भोपाल में 23 मिली बारिश हो चुकी है। मौसम केंद्र ने भोपाल में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया। जबकि 18 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार से निसर्ग के कमजोर होने की संभावना को देखते हुए बारिश के तेवर भी नरम हो जाएंगे।

इंदौर: 4 इंच बारिश का अनुमान, बारिश और हवा से 5 पेड़ गिरे
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को दिनभर में 10 सेमी (लगभग 4 इंच) पानी बरस सकता है। बिजली गिरने का खतरा भी बहुत ज्यादा रहेगा। हवा भी 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। हालांकि सुबह से हल्की हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई है। हालांकि बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली गुल है। हालात को देखते हुए निगम के सभी अधिकारी कंट्रोल रूम पर मौजूद हैं। निगमायुक्त भी हालात का जायजा ले रही हैं। अब तक शहर में 5 पेड़ गिर चुके हैं। इंदाैर के साथ ही उज्जैन, खरगोन, खंडवा, बड़वानी समेत मालवा निमाड़ के करीब-करीब सभी जिलाें में तूफान का असर दिखाई दे रहा है।

Add new comment

6 + 12 =