भूख क्या-क्या नहीं कराती, एक प्लेट खाना मिला, तो भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग

पुलिस ने दिया एक प्लेट खाना, तो उसी पर टूट पड़े तीनों साथीपुलिस ने दिया एक प्लेट खाना, तो उसी पर टूट पड़े तीनों साथी

मुम्बई में मिठाई बनाने वाली फैक्टरी में मजदूरी करने वाले 5 मजदूर राजस्थान जाने के लिए 6 दिन पहले मुम्बई से निकले थे। पालनपुर में पुलिस ने उन्हें एक प्लेट खाना मिला, तो वे तीनों ही उस पर टूट पड़े, इस दौरान वे यह भी भूल गए कि क्या होती है सोशल डिस्टेंसिंग।

जीवन के खराब दिन आ गए हैं

इन मजदूरों में से एक आलोक ने बताया कि जीवन के खराब दिन आ गए हैं। ऐसे दिन हमने कभी नहीं देखे थे। आज एक प्लेट भोजन से हम तीन लोगों ने खाना खाया। भला यह भी कोई जीवन है। अब आगे कहां मिलता है खाना, यह तो शायद ईश्वर भी नहीं जानता।

Add new comment

1 + 12 =