ट्रकों पर लोड होकर भूखे-प्यासे अपने गांव लौटने को विवश हुए मजदूर

 अपने गांव लौटते हुए मजदूर अपने गांव लौटते हुए मजदूर

लॉकडाउन-4 की घोषणा के बाद से मजदूरों के सब्र का बांध टूट गया है। रोजाना ही मजदूर हजारों किलोमीटर का सफर तय कर अपने गांव पहुंचने के प्रयास में पैदल ही निकल पड़ रहे हैं। शुक्रवार को भी धनबाद में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। भूखे-प्यासे मजदूर एक ट्रक में लोड होकर अपने घर जाते दिखे। चिलचिलाती धूप में किसी तरह कुछ दूर सफर तय करने का कोई माध्यम मिल जाए, यही मजदूरों का फिलहाल ख्वाब है। ऐसे में उन्हें सोशल डिस्टेंस की फिक्र कहां? इधर, चेन्नई से 1340 मजदूरों को लेकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन धनबाद पहुंची। सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करवा स्टेशन से बाहर लाया गया। इस दौरान उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद सभी को बसों के माध्यम से उनके जिलों में भेजा गया। वहीं, जिला प्रशासन ने चिरकुंडा नगर पंचायत के कुमारधुबी, बाघाकुड़ी के तीन किलाेमीटर परिधि में गुरुवार रात 12 बजे के बाद कर्फ्यू हटा लिया। 

Add new comment

5 + 9 =