चीन ने 2008 में हुए मुंबई हमले को बताया 'सबसे कुख्यात'

ताज होटल पर आतंकी हमला

चीन ने भारत में साल 2008 में हुए मुंबई हमले को सबसे कुख्यात हमलों में से एक बताया है।

चीन का ये रुख़ इस लिहाज़ से चौंकाने वाला है क्योंकि ये चीन ही था जिसके हस्तक्षेप की वजह से 14 फ़रवरी को हुए पुलवामा हमले के मास्टमाइंड मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी नहीं घोषित किया जा सका।

सोमवार को एक पत्र जारी करते हुए चीन की ओर से बयान आया कि पिछले कुछ वर्षों में आतंकवाद और चरमपंथ ने मानवता को बहुत नुकसान पहुंचाया है. चीन के इस पत्र में कहा गया है कि पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयब्बा संगठन ने भारत में साल 2008 में जो मुंबई हमला किया था वो अब तक के सबसे कुख्यात हमलों में से एक है।

इस श्वेत पत्र को 'द फ़ाइट अगेंस्ट टेररिज़्म एंड एक्सट्रिमिज़्म एंड ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन इन शिनजियांग' नाम दिया गया है।

Add new comment

19 + 0 =