चीन में बाढ़ पीड़ितों के प्रति संत पापा का सामीप्य

संत पिता फ्राँसिस ने चीन में आये बाढ़ से प्रभावित लोगों की याद करते हुए कहा, "पिछले दिनों, चीन के जेंगजौ एवं हेनान शहरों में मूसलाधार वर्षा के कारण भयांकर बाढ़ आयी है। मैं इसके शिकार लोगों और उनके परिवारवालों के लिए प्रार्थना करता हूँ। मैं उन सभी लोगों के प्रति सामीप्य एवं एकात्मता व्यक्त करता हूँ जो इस आपदा से पीड़ित हैं।"

Add new comment

14 + 6 =