चार दिवसीय फोटोशॉप एवं वेबसाइट डिज़ाइन शिविर सम्पन्न

सत प्रकाशन संचार केंद्र इंदौर

SIGNIS INDIA एवं सत प्रकाशन संचार केंद्र इंदौर द्वारा 4 दिवसीय फोटोशॉप एवं वेबसाइट डिज़ाइन शिविर का आयोजन 10 सितम्बर से 13 सितम्बर तक सतप्रकाशन संचार केंद्र इंदौर में किया गया। जिसमें देशभर से 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में मुख्यतः फोटोग्राफी, कैमरा मैनेजमेंट, फोटोशॉप एवं वेबसाइट डिज़ाइन आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यशाला का शुभारम्भ 10 सितम्बर मंगलवार को प्रातः 9 बजे द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन दिव्य शब्द सोसाइटी के जनरल फॉर्मेशन सेक्रेटरी डॉ. पुष्पा अंबू एसवीडी, सतप्रकाश संचार केंद्र के निदेशक डॉ. जॉन पॉल एसवीडी, वीडियो प्रभारी फादर लॉरेंस फर्नांडिस एसवीडी, और सतप्रकाशन संचार केंद्र के सहायक निदेशक फादर एंथोनी स्वामी द्वारा किया गया। सत प्रकाशन संचार केंद्र के निर्देशक फादर जॉन पॉल एसवीडी द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। फादर जॉन पॉल ने अपने सम्बोधन में प्रतिभागियों से कहा कि वे इस कार्यशाला के लिए चुने जाने के लिए भाग्यशाली हैं क्योंकि इस कार्यशाला के लिए कई लोगों ने आवेदन किया है। इस प्रकार उन्होंने सभी प्रतिभागियों से इस अवसर का लाभ उठाने और मीडिया के माध्यम से समाज में रचनात्मक योगदान देने का अनुरोध किया।
मुख्य अतिथि डॉ. अंबू एसवीडी ने अपने संबोधन में कहा कि -"हम मीडिया के युग में हैं, और हमें मीडिया का सही उपयोग कर रचनात्मक योगदान देना चाहिए। रेडियो वेरितास एशिया सत्यस्वर के समन्वयक फादर अन्थोनी स्वामी एसवीडी ने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम की रूपरेखा से परिचय करवाया तथा कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस कार्यशाला का आयोजन मुख्य रूप से प्रतिभागियों की फोटोग्राफी और वेब डिजाइनिंग की दुनिया में उनकी रुचि को बढ़ाने और उनके भविष्य के लिए इसे आगे बढ़ाने के लिए किया गया है ।
इस कार्यशाला में प्रशिक्षण फादरअन्थोनी स्वामी एसवीडी द्वारा दिया गया। इस कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर उमंग के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा फादरअन्थोनी स्वामी एसवीडी द्वारा रची गयी।
13 सितम्बर कार्यशाला के अंतिम दिन सतप्रकाश संचार केंद्र के निदेशक डॉ. जॉन पॉल एसवीडी एवं डॉ. पुष्पा अंबू एसवीडी, द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र से नवाज़ा गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रगान के साथ इस कार्यशाला का समापन हुआ।

Add new comment

12 + 8 =