ख्रीस्तीय एकता हेतु वार्षिक प्रार्थना सप्ताह की शुरूआत

Migrants at a reception center in Malta

वाटिकन सिटी, शनिवार, 18 जनवरी 2020 (रेई)˸ ख्रीस्तीय एकता हेतु वार्षिक प्रार्थना सप्ताह में विश्वभर के विभिन्न ख्रीस्तीय समुदायों के धर्मगुरू हर साल वाटिकन में एकत्रित होकर ख्रीस्तीय एकता हेतु प्रार्थना करते हैं। परम्परा के अनुसार संत पापा इसका समापन रोम के संत पौल महागिरजाघर में संध्या वंदना के द्वारा करते हैं।   

2020 के ख्रीस्तीय एकता सप्ताह की विषयवस्तु है, "उन्होंने हमें असाधारण दयालुता दिखलायी।"

रोम में अंगलिकन केंद्र के निदेशक एवं कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष के प्रतिनिधि महाधर्माध्यक्ष इवन एरनेस्ट ने प्रार्थना सप्ताह की विषयवस्तु पर चर्चा करते हुए वाटिकन रेडियो से कहा कि जो लोग ख्रीस्तीय कहलाते हैं वे असाधारण दयालुता दिखलाते हुए कार्य करें जैसा कि प्रेरित चरित में कहा गया है। उन्होंने कहा कि यदि लोगों में असाधारण दयालुता होगी तब दुनिया जहाँ हम रहते हैं उसकी मानसिकता में बदलाव आने की बड़ी उम्मीद है।  

Add new comment

1 + 5 =