क्रूस की संत तेरेसा बेर्नादेत का पर्व

संत पापा फ्राँसिस ने ग्रीष्म अवकाश के उपरांत साप्ताहिक आमदर्शन समारोह की पुनः शुरूआत करते हुए, विश्वासियों और पर्यटकों का अभिवादन किया तथा क्रूस की संत तेरेसा बेर्नादेत का पर्व मनाने का निमंत्रण दिया।

शहीद एवं कुँवारी क्रूस की संत तेरेसा बेर्नादेत को यूरोप की सह-संरक्षिका माना जाता है। उनका पर्व 9 अगस्त को मनाया जाता है।

संत पापा ने कहा, "मैं आप प्रत्येक को उनके साहसिक निर्णय से प्रेरणा ग्रहण करने का निमंत्रण देता हूँ जो ख्रीस्त की ओर सच्चे मन-परिवर्तन में और असहिष्णुता एवं वैचारिक विकृति के सभी रूपों के खिलाफ जीवन के दान में प्रकट हुआ।"

संत पापा ने संत पौल षष्ठम सभागार में उपस्थित सभी तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों का अभिवादन किया खासकर, उन्होंने नाजरेथ के पवित्र परिवार की मिशनरी पुत्रियों की महासभा के प्रतिभागियों एवं येसु के दुखभोग एवं मरियम के दुःखों की पुत्रियों का अभिवादन किया।

उन्होंने कियती में संत मार्टिन पल्ली के विश्वासियों तथा कोरी के "लैटियम विश्व लोकगीत समारोह" के प्रतिभागियों एवं ऑक्सिलियम "सहकारी के शरणार्थी बच्चों का भी अभिवादन किया।

अंततः उन्होंने आमदर्शन समारोह में भाग लेने वाले सभी युवाओं, वयोवृद्धों, रोगियों और नवविवाहितों का अभिवादन किया।

Add new comment

8 + 11 =