कोविद महामारी के अन्त हेतु सन्त पापा के साथ रोज़री विनती

रोज़री माला लिये एक भारतीय ख्रीस्तीय महिलारोज़री माला लिये एक भारतीय ख्रीस्तीय महिला

सन्त पापा फ्राँसिस एक बार फिर सम्पूर्ण मानवजाति से आग्रह कर रहे हैं कि वह रोज़री माला विनती में एकप्राण होकर कोविद महामारी के दौरान सहायता हेतु प्रभु ईश्वर से याचना करे। सन्त पापा फ्राँसिस ने शनिवार 30 मई को विश्व के समस्त काथलिक विश्वासियों को, उनके साथ मिलकर, रोज़री माला विनती के पाठ हेतु आमंत्रित किया है।

ईश्वरीय मदद हेतु प्रार्थना
 
सन्त पापा फ्राँसिस एक बार फिर सम्पूर्ण मानवजाति से आग्रह कर रहे हैं कि वह रोज़री माला विनती में एकप्राण होकर कोविद महामारी के दौरान सहायता हेतु प्रभु ईश्वर से याचना करे।  वाटिकन ने प्रकाशित किया कि शनिवार, 30 मई को रोम समयानुसार सन्ध्या साढ़े पाँच बजे सन्त पापा फ्रांसिस वाटिकन उद्यान स्थित लूर्द की रानी मरियम को समर्पित गुफ़ा से रोज़री विनती का पाठ करेंगे, जिसमें शामिल होने के लिये विश्व के समस्त काथलिक धर्मानुयायी तथा सभी शुभचिन्तक आमंत्रित हैं।    

मरियम के साथ प्रार्थना में लीन
नवीन सुसमाचार प्रचार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के तत्वाधान में रोज़री माला विनती समारोह का आयोजन किया गया है जिसका शीर्षक प्रेरित चरित ग्रन्थ के पहले अध्याय के 14 वें पद से लिया गया है जिसमें लिखा है, मरियम के साथ प्रार्थना में लीन। डिजिटल स्ट्रीमिंग द्वारा  समारोह का सीधा प्रसारण किया जायेगा, हालांकि वाटिकन के यू ट्यूब चैनल तथा अन्य डिजिटल मीडिया द्वारा भी इसे प्रसारित किया जायेगा।

कोविद- 19 महामारी से विशिष्ट प्रभावित विभिन्न वर्गों के पुरुषों एवं महिलाओं द्वारा रोज़री माला विनती के भेदों का पाठ किया जायेगा। वाटिकन गार्डन की मरियम गुफ़ा में आयोजित इस समारोह में चिकित्सकों, उपचारकों, स्वास्थ्य कर्मियों, अस्पताल की प्रेरितिक देख-रेख करनेवाले पुरोहितों, पत्रकारों तथा रोगियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।   

Add new comment

17 + 1 =