कोविड-19: चीन में संक्रमण के नए मामले सामने आए

बीजिंग में कोरोना टेस्ट के लिए तैयार स्वस्थकर्मी बीजिंग में कोरोना टेस्ट के लिए तैयार स्वस्थकर्मी

चीन की राजधानी बीजिंग में कोविड-19 महामारी के नए मामलों का पता चलने के बाद चिन्ता का माहौल है. चीन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग और बीजिंग स्वास्थ्य आयोग ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के देशीय कार्यालय को ताज़ा हालात से अवगत कराते हुए शुरुआती जाँच पर जानकारी सौंपी है।

चीन की राजधानी बीजिंग में कोविड-19 महामारी के नए मामलों का पता चलने के बाद चिन्ता का माहौल है। 13 जून तक बीजिंग में कोविड-19 के लक्षण वाले 41 मामलों और बिना किसी लक्षण के 46 मामलों की लैब में परीक्षण के बाद पुष्टि की जा चुकी है। अबतक चीन में 49 नये मामले दर्ज किये गये हैं।

पहले मामले की जाँच तब हुई जब 9 जून को एक व्यक्ति में कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई दिए। उसके बाद फिर उसका परीक्षण किया गया जिसमें उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई। संक्रमण के अनेक शुरुआती मामलों की पुष्टि बीजिंग में बुखार के लिए बनाए गए छह क्लिनिकों में की गई है। 

आरम्भिक जाँच में अधिकाँश मामले बीजिंग में मीट और सब्ज़ियों के एक थोक बाज़ार से जुड़े बताए गए हैं।

लैब में परीक्षण के दौरान लोगों से जाँच के लिए नमूने एकत्र किए गए जिसमें 45 के पॉज़िटिव होने की पुष्टि हुई है लेकिन उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे।

बाज़ार और आस-पास की जगहों से एकत्र किए नमूनों में 40 पॉज़िटिव पाए गए हैं।

बिना लक्षण वाले एक अन्य व्यक्ति की शिनाख़्त तब हुई जब कोविड-19 से संक्रमित एक व्यक्ति के सम्पर्क में आए लोगों की तलाश की गई। सभी संक्रमितों को एकान्तवास में रखा गया है और उनकी देखभाल की जा रही है और उनमें सम्पर्क में आए लोगों को खोजा जा रहा है।

नमूनों की जेनेटिक सीक्वेन्सिन्ग का काम चल रहा है ताकि किसी एक ख़ास स्थान पर अचानक मामले उभरने और उनमें आपसी सम्पर्क के बारे में जानकारी को जुटाया जा सके।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से इस सिलसिले में और जानकारी का आग्रह किया है और हरसम्भव मदद और तकनीकी सहायता का भरोसा दिलाया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोविड-19 को विश्वव्यापी महामारी घोषित किया था।

Add new comment

10 + 2 =