कई शहरो में नहीं मिल रहे सेनेटाइजर, मास्क की भी किल्लत, अपवाहो से लोग परेशान

देश में बढ़ी हैंड सैनेटाइजर-मास्क की डिमांड (फोटो: PTI)

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ,कोरोना वायरस को लेकर लोग सतर्कता बरत रहे हैं, लेकिन कई शहरो में न तो सेनेटाइजर मिल रहा है और न ही मास्क उपलब्ध हैं। वायरास फैलने के कारण इन चीजों की मांग बढऩे से इनके दाम भी बढ़ा दिए गए हैं।कोरोना से बचने के लिए बार-बार हाथ धोने की सलाह दी जा रही। साथ ही सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन बाजार में सेनेटाइजर मिल ही नहीं रहा है। कुछ जनरल स्टोरों पर सेनेटाइजर हैं भी तो वह लोकल कंपनियों होने के साथ-साथ महंगे दामों पर दिया जा रहा है। ब्रांडेड सेनेटाइजर कहीं नहीं मिल रहे हैं। इसी प्रकार मास्क भी मेडिकल स्टोर्स से गायब हैं। मेडिकल संचालकों का कहना है कि वायरस के कारण मास्क की मांग बढ़ी है और बाहर से यह महंगे दामों पर आ रहे हैं, जिससे उन्होंने मंगाना ही बंद कर दिया है। शहर में मास्क न मिलने के कारण लोग दूसरे शहरों और ऑनलाइन इसे मंगा रहे हैं।

अपवाह से लोग आए दहशत में
शहरो में अलग-अलग जगहों पर कोरोना वायरस से पीडि़त मरीज मिलने की अपवाह उड़ा दी गई, जिससे लोग दहशत में आ गए। इस तरह की अपवाहों के चलते लोग परेशान होते रहे। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी भी मरीज के मिलने की पुष्टी नहीं की है। साथ ही अपवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

एटीएम मशीनों पर नहीं कोई व्यवस्था
कोरोना को लेकर हर जगह सतर्कता बरती जा रही है, लेकिन एटीएम मशीनों पर कोई व्यवस्था नहीं है। यहां न तो सेनेटाइजर रखा गया है और न ही मशीन के की-पेड को साफ किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है।

Add new comment

4 + 9 =