ईराक नाव दुर्घटना में मारे गये लोगों के लिये

ईराक के शोकाकुल लोगों ईराक के शोकाकुल लोगों

संत पापा ने दुख जाहीर किया -

सन्त पापा फ्राँसिस ने ईराक स्थित तिगरिस नदी में जलमग्न हुई नाव में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करते हुए एक सन्देश प्रेषित किया है। सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने ईराक के कलीसियाई एवं नागर अधिकारियों को एक तार सन्देश प्रेषित कर गहन संवेदना व्यक्त की।

71 तीर्थयात्रियों की मौत

21 मार्च को ईराक के मोसुल शहर स्थित तिगरिस नदी में तीर्थयात्रियों से भरी एक नाव जलमग्न हो गई थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, महिलाओं एवं बच्चों सहित, 71 लोगों के प्राण चले गये हैं। तीर्थयात्री फारसी नवरोज़ पर्व के उपलक्ष्य में नाव पर निकले थे।

शोकाकुल लोगों के प्रति सहानुभूति

कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने तार सन्देश में लिखा, “मोसुल में तिगरिस नदी में नाव के जलमग्न होने से मारे गये लोगों की ख़बर सुनकर सन्त पापा फ्राँसिस अत्यन्त दुखी हुए हैं। शोकाकुल लोगों के साथ अपनी प्रार्थनामय एकात्मता व्यक्त करते हुए, सन्त पापा, मृतकों को सर्वशक्तिमान ईश्वर की करुणा के सिपुर्द करते तथा स्थानीय अधिकारियों एवं आपातकालीन राहतकर्त्ताओं के लिये प्रार्थना करते हैं। सम्पूर्ण ईराक की जनता पर सन्त पापा ईश्वरीय चंगाई की कृपामय आशीष, शक्ति और सान्तवना की मंगलयाचना करते हैं।”

 

Add new comment

1 + 1 =