ईद का पर्व लॉकडाउन के बीच घरों में रहकर अदा करेंगे

ईद का पर्व ईद का पर्व

मुस्लिम समाज ईद का पर्व घर में मनाएगा। लॉकडाउन के चलते इस बार घर पर ही ईद की नमाज अदा की जाएगी। ईद को लेकर घरों में शिर-कोरमा और अन्य मिठाई तैयार हो रही हैं। इस बार समुदाय के लोग एक-दूसरे को फोन से ईद की मुबारकबाद देंगे। घर के छोटे बच्चों को ईदी दी जाएगी।

समाज के लोगों ने बताया ईद का पर्व घरों में ही धूमधाम से मनाया जाएगा। सामान्य दिनों में जिस प्रकार ईद का पर्व मनाते थे। वैसे नहीं मना सकेंगे, लेकिन घरों में रहकर पूरे उत्साह से यह पर्व मनाया जाएगा। सभी समाज के लोग घर में रहकर ही ईद की नमाज अदा करेंगे। सभी से आह्वान किया कि घरों में रहे और मोबाइल, सोशल मीडिया के माध्यम से अपनों को ईद की मुबारकबाद दें।

रविवार को मस्जिदों से ऐलान किया गया कि जिस प्रकार रमजान में घरों में रहकर नमाज अदा की और इबादत की। वैसे ही ईद पर भी घरों में रहकर ही नमाज अदा करें और घरों में रहकर परिवार के साथ ईद का पर्व मनाए।

Add new comment

10 + 8 =