अल्माटी में विमान दुर्घटना पर संत पापा की सहानुभूति

कज़ाकस्तान में हुई विमान दुर्घटना

संत पापा फ्राँसिस ने कज़ाकस्तान में हुए विमान दुर्घटना के शिकार लोगों के प्रति गहरी सहानुभूति प्रकट की है।संत पापा की ओर से वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने एक तार संदेश भेजकर कहा, "अल्माटी में बड़े दु˸ख के साथ विमान दुर्घटना की खबर सुन, संत पापा फ्राँसिस उन लोगों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान करते हैं जो इस त्रासदी के शिकार हुए हैं। वे मृतकों की आत्मा की अनन्त शांति के लिए प्रार्थना करते तथा घायलों के लिए चंगाई की कामना करते हैं। संत पापा ने राहत कार्यों में लगे बचाव कर्मियों तथा अन्य सभी लोगों पर सर्वशक्तिमान ईश्वर के सामर्थ्य एवं शांति की कामना की।कज़ाकस्तान में 100 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान जे़ड 92100 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अधिकारियों के मुताबिक़ इसमें 15 लोगों की मौत हो गई है।हवाई अड्डे के अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह अल्माटी हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ समय के बाद ही बेक एयर का जे़ड 92100 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Add new comment

9 + 1 =