अब तक 1 हजार 371 केस; इंदौर में 892 और भोपाल में 207 कोरोना संक्रमित, 4 हजार 996 रिपोर्ट का इंतजार

पुलिसकर्मी तेज धूप में भी ड्यूटी पर डटे हैं, फिर भी लोग लॉकडाउन का ठीक से पालन नहीं कर रहे।पुलिसकर्मी तेज धूप में भी ड्यूटी पर डटे हैं, फिर भी लोग लॉकडाउन का ठीक से पालन नहीं कर रहे।

इंदौर में कोरोना के पेंडिंग सैंपल की जांच पूरी हो गई है। यहां अब तक कुल 892 संक्रमित मरीज मिले हैं। 47 मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल में भर्ती 35 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। अब निगाहें भोपाल पर हैं। एक-दो दिन में यहां संक्रमितों की संख्या में अचानलक बढ़ोतरी हो सकती है। शुक्रवार को 1 हजार 317 सैंपल विशेष विमान से दिल्ली भेजे गए। इनकी रिपोर्ट आज रात तक आने की उम्मीद है। इनके अलावा शहर से 1 हजार 300 सैंपल आज भेजे जाएंगे। राज्य की कुछ रिपोर्ट पहले से पेंडिंग है। कुल 4 हजार 996 रिपोर्ट का इंतजार है।

लॉकडाउन फेज-2 में कुछ छूट मिलने से आम लोगों की मुश्किलें कम हुई हैं। जरूरत का सामान सब्जी और किराना आसानी से मिल रहा है। नए भोपाल में लॉकडाउन का पालन लोग खुद ही कर रहे हैं। पुराने शहर में अभी भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। पुलिस के हटते ही लोग सड़कों पर आ जाते हैं। 

दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही मिलेगी अफसरों को छुट्‌टी 
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पल्लवी जैन गोविल और हेल्थ कॉरपोरेशन के सीईओ जे. विजय कुमार की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। फिलहाल ये चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं। एक-दो दिन में इनके और सैंपल लिए जाएंगे। दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद इन्हें अस्पताल से छुट्‌टी दी जाएगी।

भोपाल: पति के बाद 3 बेटियां भी कोरोना पॉजिटिव
भानपुर स्थित शबरी नगर में एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। घर में अब 11 साल का बेटा और उसकी मां ही हैं। इनके भी सैंपल लिए गए हैं, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। महिला ने बताया कि उनके पति प्राइवेट नौकरी करते हैं। 7 अप्रैल को उनके साथ पार्ट टाइम काम करने वाला स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी कोराना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उनके पति ने भी 8 अप्रैल को टेस्ट कराया था। 12 अप्रैल को पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद कुछ डॉक्टर, पुलिस के साथ घर आए और उन्हें चिरायु अस्पताल ले गए। मैं, मेरा बेटा और तीनों बेटियों (22, 20,15 साल) के भी सैंपल लिए। 16 अप्रैल को मेरी तीनों बेटियों की रिपोर्ट भी कोराना पॉजिटिव आई।

इंदौर: एमजी रोड पर उतरे यमराज- बेवजह घूमने वालों पर गदा बरसाई

इंदौर में कोरोना संक्रमण काल में लोग घरों में रहें, इसलिए पुलिस नए-नए प्रयोग कर रही है। शुक्रवार को एमजी रोड पुलिस ने अपने एक कांस्टेबल जवाहर सिंह को यमराज बनाकर सड़क पर उतारा। उन्होंने घरों से बेवजह निकले लोगों पर गदा बरसा कर समझाइश दी। एक युवक जब कोई कारण नहीं बता सका और बहस करने लगा तो यमराज ने उससे उठक-बैठक लगवाई। 

Add new comment

9 + 1 =