पोप फ्रांसिस एवं नये कार्डिनलों ने पोप बेनेडिक्ट 16वें से मुलाकात की।

पोप फ्राँसिस और नये कार्डिनलों ने वाटिकन के "मातेर एक्लेसिया" मठ के प्रार्थनालय में ससम्मान सेवानिवृत पोप बेनेडिक्ट 16वें से मुलाकात की।
शनिवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर में नये कार्डिनल बनने के समारोह (ऑर्डिनरी पब्लिक कनसिस्ट्री) के बाद, पोप फ्राँसिस और 11 नये कार्डिनलों ने ससम्मान सेवानिवृत पोप बेनेडिक्ट 16वें से मुलाकात की। 

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है कि मुलाकात वाटिकन में मातेर एक्लेसिया मठ के प्रार्थनालय में स्नेहपूर्ण माहौल में हुई, जहाँ कार्डिनलों ने व्यक्तिगत रूप से अपना परिचय ससम्मान सेवानिवृत संत पापा बेनेडिक्ट 16वें को दिया।
प्रेस वक्तव्य में यह भी बतलाया गया है कि पोप बेनेडिक्ट 16वें ने मुलाकात के लिए खुशी व्यक्ति की और "साल्भे रेजिना" गाने के बाद, उन्हें आशीष प्रदान की।

परम्परा :- मातेर एक्लेसिया मठ का दौरा करना 2016 के कंसिस्ट्री से ही एक परम्परा बन गयी है। 2014 और 2015 के प्रथम दो कार्यक्रमों में ससम्मान संत पापा बेनेडिक्ट 16वें ने संत पेत्रुस महागिरजाघर जाकर समारोह में भाग लिया था।  

Add new comment

2 + 18 =