पृथ्वी के सभी कोनों से आने वाले 13 नए कार्डिनल

संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को 13 नए कार्डिनलों की घोषणा की। वे अफ्रीका, एशिया (ब्रुनेई और फिलीपींस), उत्तर और दक्षिण अमेरिका और इटली से हैं। 
संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में वहाँ उपस्थित विश्वासियों के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ किया। इसके उपरांत उन्होंने कलीसिया के कामें में अपनी मदद करने हेतु 13 नए कार्डिनलों की घोषणा की।

 

Add new comment

14 + 0 =