अरुणाचल प्रदेश  ईसाइयों ने धरना दिया।

अरुणाचल प्रदेश में 2 नवंबर को विभिन्न संप्रदायों से संबंधित सैकड़ों ईसाइयों ने "दाऊद चर्च के लिए न्याय" की मांग को लेकर धरना दिया।अरुणाचल क्रिश्चियन फोरम (एसीएफ) के तत्वावधान में प्रदर्शनकारियों ने मांग की हे  की  पूर्वोत्तर भारतीय राज्य की सरकार तवांग में चर्चों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी दे।6 अक्टूबर को, तवांग रिवाइवल चर्च के पास्टर जोसेफ सिंघी को "अवैध" चर्च बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया था।।पास्टर  को  जमानत पर रिहा कर दिया गया । तथा उनका बयान दर्ज कर लिया गया है ।

Add new comment

3 + 11 =