प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड या पबजी (PUBG)

कुछ दिनों पहले मैं ऑफिस जाने के लिए बस से सफर कर रहा था। रास्ते में मेरी पास वाली सीट पर 18-19 साल का एक कॉलेज वाला लड़का आकर बैठ गया। कुछ ही समय में वह लड़का बस में ही झपकी लेने लगा। उसका सिर बार-बार मेरे कंधे पर गिरने लगा। जब लड़के ने देखा कि मैं परेशान हो रहा हूं तो उसने मुझसे माफ़ी माँगी। मैं सोच रहा था कि कॉलेज में पढ़ने वाला लड़का है, शायद देर रात तक पढाई कर रहा होगा इसलिए उसकी नींद पूरी नहीं हुई होगी और वह बस में झपकी ले रहा है। लेकिन कुछ ही समय में वह लड़का गहरी नींद में चला गया। मेरी जिज्ञासा अब धीरे-धीरे बढ़ रही थी कि इतनी सुबह-सुबह इतनी गहरी नींद की क्या वजह हो सकती है? लड़के के जागने के कुछ समय बाद मैंने गौर किया कि वह लड़का मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेल रहा है। वह गेम था- 'प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड' जिसे आजकल बोलचाल की भाषा में पबजी (PUBG) कहा जा रहा है। मैं समझ गया कि यह समस्या उसके सोने के समय में परिवर्तन से हुई है। और वह अपनी नींद यहाँ पूरी कर रहा है।

पबजी (PUBG) गेम को लेकर मेरे मन में भी लालसा उत्पन्न हुई और इसे अधिक निकटता से जानने के लिए मैंने भी पबजी (PUBG) तथा पबजी (PUBG) लाइट गेम प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लिया और उसके बारे में जानकारी एकत्रित की। तब मैंने मेंटल हेल्थ कंडीशन' बीमारी के पता किया। यह बिमारी घंटों वीडियो गेम्स खेलने के कारण होती है। इससे पहले भी मैंने कई ऐसे गेम्स के बारे में सुना था जो बच्चों को खेलने की लत लगा देता है। जब मैंने उस लड़के के मोबाइल फ़ोन की स्क्रीन पर पबजी (PUBG) गेम देखा तो मुझे यकीन हो गया की वह लड़का भी शायद इसी प्रकार की बीमारी से ग्रसित है।

'प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड' या पबजी (PUBG) यह मल्टीप्लेयर शूटिंग गेम है जिस पर दुनियाभर के लगभग 50 करोड़ बच्चे जुड़े हैं। इस गेम को खेलने वाले लोगों की संख्या हर शहर में भरपूर है, और दिन प्रतिदिन इसकी संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। पबजी गेम एक युद्ध पर आधारित गेम है, जो 100 खिलाड़ी या पबजी लाइट में 60 खिलाड़ियों के साथ शुरू होता है और वे सभी एक द्वीप पर प्लेन से कूदते हैं। वहाँ उतरने के बाद वे अलग-अलग जगहों पर जाकर अपनी सुरक्षा एवं आक्रमण के लिए हथियार, गोला-बारूद, दवाइयां और लड़ाई के लिए जरूरी दूसरे सामान उठाते हैं। खिलाड़ी एक स्थान से दूसरी स्थान तक जाने के लिए मोटरसाइकिल, कार और नाव का इस्तेमाल कर सकते हैं, वे किसी भी दूसरी जगह को लूटकर अपने विरोधियों को मारने के लिए इसे गुप्त ठिकाना बना सकते हैं। इस खेल में खिलाड़ियों को सभी विरोधियों को मारना होता है और आखिर में 100 या 60 खिलाड़ियों में से जो अकेला बचता है वही विजेता बनता है। ऐसे खेल में प्रतिस्पर्धा का स्तर बहुत अधिक होता है, खिलाड़ी को लगातार गेम ख़त्म होने तक यह गेम खेलना होता है, जो खिलाड़ियों को घंटों तक बांधे रखती है और जल्दी ही उनके जीवन को काबू में करती जाती है। व्यक्ति इस खेल में इतना अधिक रम जाता है कि उन्हें किसी चीज़ का होश तक नहीं रहता है। यहीं से समस्या बढ़ना शुरू होती है। व्यक्ति को अपनी भूख-प्यास, नींद, पढाई या अन्य किसी चीज़ का होश ही नहीं रहता है। जिससे उनकी ज़िन्दगी प्रभावित होती है। माता-पिता के साथ संबंध धीरे-धीरे खराब होते जाते हैं। निजी ज़िन्दगी ख़राब हो जाती है। खिलाडी निजी ज़िन्दगी में भी लापरवाह हो जाता है। साथ ही देर रात तक जागने के कारण युवाओं का सोने का समय बदल रहा है। जिस कारण ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी समस्याओं का खतरा भी बढ़ रहा है। कई बार खाने-पीने और सोने आदि की आदतों में बदलाव के कारण बच्चों का शारीरिक विकास भी प्रभावित हो रहा है। सही नींद न ले पाने के कारण मस्तिष्क को नुकसान पहुंच रहा है, जिससे याददाश्त की कमजोरी, एकाग्रता की कमी, पढ़ाई में बाधा, बौद्धिक विकास में बाधा जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। गेम में हथियारों के प्रयोग और जीतने की जंग के कारण युवाओं में आक्रामता बढ़ रही है। बच्चों के स्वभाव में एक अजीब तरह का चिड़चिड़ापन और असंवेदनशीलता देखी जा रही है। साथ ही कई तरह से उनकी हिंसक होने की खबरें भी आये दिन समाचारों में आती रहती है।

हमें ज़िन्दगी में जो भी चीज़े प्राप्त हुई है वह केवल इसलिए प्राप्त हुई है कि उसके द्वारा हम अपना जीवन बेहतर बना सकें। चाहे वह आपके मोबाइल के ऍप्लिकेशन्स हो या फिर आपने निजी जीवन की जुडी हुई कोई भी वस्तु। सभी का एक ही उद्देश्य है कि उनका उपयोग कर जीवन को बेहतर बनाना। लेकिन आजकल के युवा एवं बच्चे उन चीज़ो का अत्यधिक उपयोग कर उनकी गिरफ्त में आकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे है यहाँ तक कि अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे है तथा दूसरों की ज़िन्दगी भी बर्बाद कर रहें है।

कुल मिलकर अगर देखा जाए तो खेल का मतलब होता है कि वह क्रिया, जो आपके शरीर दिमाग व मन को स्वस्थ करें, जिसमे आपका पसीना निकले, जिसमे आप एक-दूसरे से जुड़े और जिसके द्वारा आपका सही मायनों में शारीरिक व बौद्धिक रूप से विकास हो। और अंत में आप लोगों से एक ही बात कहना चाहूंगा कि -" पबजी (PUBG) मात्र एक एप्प है, आप उसे अपने नियंत्रण में रखें, उसको अपने जीवन पर नियंत्रण करने ना दे।"

Add new comment

2 + 5 =