हैती के लिए प्रार्थना और सहायता की मांग। 

अमेरिकी धर्माध्यशक्षों ने हैती के लोगों हेतु प्रार्थना भरी संवेदना व्यक्त करते हुए सहायता की मांग की। हैती में आये दो शक्तिशाली भूकंप 7.2 और 6.6 के कारण मारे गये लोगों के लिए प्रति संयुक्त राज्य अमेरिका के धर्माध्यक्षों ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सहायता की अपील की।
इस शक्तिशाली भूकंप ने इमारतों और बुनियादी ढ़ांचों को गंभीर रुप से क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस भूकंप में अब तक करीबन 1300 मौत के आकड़ें बलताये जा रहे हैं जबकि 5700 से अधिक लोगों को घायल अवस्था में अस्पतालों में भरती कराया गया है।
लॉस एंजिल्स महाधर्माप्रांत और यूएससीसीबी के अध्यक्ष, महाधर्माध्यक्ष जोसे एच. गोमेज़ ने “हैती के लोगों के लिए प्रार्थना भरी संवेदना व्यक्त की, जो अपने प्रियजनों की मृत्यु पर शोकाकुल हैं और भूकंप से हुए विनाश के कारण कई रूपों में पीड़ित हैं।
स्वर्गारोहण महापर्व के अवसर पर महाधर्माध्यक्ष ने हैती धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष लाउने सैटर्न के अलावे धर्मप्रांत में विश्वासी कलीसिया की सेवा में संलग्न सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा, “हम हैतियन कलीसिया के संग अपनी एकात्मकता प्रकट करते हैं, कठिनाई के इस दौर में आप मरियम के प्रेम, करूणा और सांत्वना का एहसास करें, जो हैती द्वीप की संरक्षिका हैं।”
महाधर्माध्यक्ष गोमेज ने सभी ख्रीस्तीय विश्वासियों और भले मानस लोगों से निवेदन किया कि वे राहत कार्यों में मदद करें। उन्होंने उन सभों के प्रति अपने आभार व्यक्त किये जो हैती के भाइयों और बहनों के लिए राहत हेतु विभिन्न रूपों में आगे आये हैं। 

Add new comment

12 + 0 =