CCBI द्वारा विश्व के उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना का आयोजन किया गया।

CCBI द्वारा आयोजित पूरे विश्व के उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना दिनांक 07.08.2021 शाम 08:30  -09:30 बजे भारतीय कैथोलिक धर्मसमाज द्वारा की गई। यह प्रार्थना  (1) संत थॉमस चर्च (चेन्नई) (2) संत फ्राँसिस ज़ेवियर चर्च (गोवा)  (3)कलकत्ता की संत तेरेसा की समाधी,कलकत्ता (4) मुम्बई की बेसेलिका ऑफ बान्द्रा (5) मेरठ में सरदाना चर्च (6) हैद्राबाद चर्च (7) शिवाजी नगर बैंगलोर तथा (8) वैलांकिन्नी चर्च तमिलनाडु पर पूरे विश्व के उत्तम स्वास्थ्य के लिए ,भारत में राष्ट्रीय स्तर पर कैथोलिक धर्मसमाज द्वारा इन (8) समाधियों पर की गई।
इस प्रार्थना का सीधा प्रसारण (1) शलोम टीवी (2) गुडनेस टीवी (3) माधा टीवी (4) धिया टीवी (5) आत्मदर्शन टीवी (6) ईशवाणी टीवी (7) प्रार्थना भवन टीवी द्वारा किया गया।
फादर अलथारा ने बताया कि "चर्च ने कोविड 19 के कारण हमारे देश के लोगों के कठिन समय को देखते हुए और दुनिया के स्वास्थ्य के लिए एक परिवार के रूप में प्रार्थना करने के लिए" सेवाओं का आयोजन किया।"

Add new comment

1 + 13 =