Radio Veritas Asia Buick St., Fairview Park, Queszon City, Metro Manila. 1106 Philippines | + 632 9390011-15 | +6329390011-15
घरेलू कामकाजी महिलाओ के बच्चो और युवाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन।
मध्यप्रदेश घरेलू कामकाजी संगठन एवं ट्रेड यूनियन के तत्वाधन में विगत सप्ताह सेंट रेफ़ियल्स स्कूल के प्रांगण में घरेलू कामकाजी महिलाओ के बच्चो के लिए निम्न विषयों युवाओं पर सोशल मीडिया का प्रभाव ' व भविष्य प्रगति ( करियर गाईडियन्स ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजित कार्यक्रमों में इंदौर शहर की 14 बस्तियों से कुल 170 बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से भाग लिया। जिसमें प्रवक्ता सिस्टर गंगा रावत और श्री आकाश जंगरा थे। आरती इसके जी ने बताया कि सिस्टर गंगा रावत जी ने हमें करियर गाईडियन्स ' के विषय पर बहुत ही सरल और सहज भाषा में अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें महात्मा गांधी जी की विचारधारा साधा जीवन ऊंचे विचार को अपनाने की अति आवश्यकता है।आज की जरूरत के अनुसार हमें हमारे करियर में ढलना है और बेरोजगारी से ऊपर उठाना है। उन्होने कहा कोरोना के इस काल मे सबसे ज्यादा असर शिक्षा जगत को हुआ है। अभिषेक चौहान ने जानकारी दी कि आकाश जंगरा सर ने युवाओं पर सोशल मीडिया के प्रभाव को समझते हुए बताया कि आज के दौर में सोशल मीडिया हमारे जीवन में अहम् स्थान रखता है। उन्होंने खास करके इस कोरोना महामारी में इसकी उपयोगिता को गहनता से समझाया। साथ ही साथ इसके लाभ और हानिकारक प्रभाव ऑनलाइन क्लास की भूमिका पर जोर दिया।
Add new comment