बीएसएनएल पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन के वरिष्ठ साथियों को सम्मानित गया। 

दिनांक 23.07.2021 को मधुरम हॉल , 56 मार्केट मे अखिल भारतीय बीएसएनएल पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन की इंदौर शाखा का, वरिष्ठ साथियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया। जिन साथियो ने अपने जीवन काल के 75 वसंत पूर्ण कर लिए हैं, उन सभी 18 मित्रों को शॉल श्रीफल , पुष्पमाला से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदौर शाखा के अध्यक्ष श्री कमल बरोरे द्वारा की गई। इसी दौरान शाखा के कोषाध्यक्ष श्री एल.टी. हेमनानी द्वारा ज्वलंत समस्याओं पर प्रकाश डाला। उक्त कार्यक्रम का संचालन इंदौर शाखा सचिव बी.एस.हाड़ा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रभुदयाल चौहान, बी.ए.अलवारिस जी, जी आर पटेल जी, आर के पराते जी, एम आर गुप्ता जी आदि मित्रों ने सहयोग किया। सभी सदस्यों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की। आज के कार्यक्रम में मुकेश चेलानीजी, डाक तार संस्था के संचालक द्वय श्री रवि चौहान एवं श्री जगन बोरिया जी का भी सम्मान किया गया।

Add new comment

15 + 5 =