हैती के राष्ट्रपति हेतु पोप फ्रांसिस की संवदेना। 

संत पिता फ्रांसिस ने हैती के राष्ट्रपति की हत्या पर शोक प्रकट करते हुए उनके नाम शोक संदेश प्रेषित किया। संत पिता फ्रांसिस ने नाम हैती के प्रेरितिक राजदूत को प्रेषित अपने सांत्वना के संदेश में वाटिकन सचिव कार्डिनल पियोत्रो परोलीन ने लिखा,“ हैती के राष्ट्रपति, महामहिम श्री जोवेनेल मोसे की जघन्य हत्या की खबर सुनकर संत पिता फ्रांसिस मर्माहत हैं। वे हैती देशवासियों और गंभीर रुप से घयल उनकी पत्नी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं, और सभी घायलों को ईश्वर के हाथों में अर्पित करते हैं।”
विदित हो बुधवार तड़के हमलावरों ने राष्ट्रपति के निवास पर धावा बोल दिया, उन्होंने 53 वर्षीय मोसे की गोली मारकर हत्या कर दी गई और जबकि उनकी पत्नी हमाले में घायल हो गई। फर्स्ट लेडी मार्टीन मोसे को फ्लोरिडा ले जाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है, वे गंभीर स्थिति में हैं लेकिन उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
संत पिता फ्रांसिस की ओर से वाटिकन राज्य सचिव, कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन द्वारा हस्ताक्षरित टेलीग्राम में, संत पापा ने कहा कि वे मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
अपने दुःख वक्त करते हुए उन्होंने लिखा “वे संकटों और संघर्षों के निदान हेतु हिंसा के सभी रूपों” की निंदा करते हैं, उन्होंने दुखित हैती वासियों के लिए “भ्रातृ सद्भाव, एकजुटता और समृद्धि” की कामना की।

Add new comment

1 + 2 =