सम्मान संस्था द्वारा पन्नी बीनने वालों को दिया गया राशन। 

सम्मान संस्था भोपाल द्वारा गांधी नगर एवं बैरागढ़ मे पन्नी बीनने वाले परिवारों को दो महीने का राशन वितरित किया गया। यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि कोरोना कफ्यू के समय मे उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी एवं खाने पीने की किल्लत हो रही थी। सम्मान संस्था के संचालक फादर जेम्स, प्रशांत कुमार (मैनेजर) सुमति तिग्गा (प्रोग्राम कोरडीनेटर), कांबले (यूथ कोरडीनेटर) एवं एरिया इनचार्ज रजनी तिर्कि, धर्मेंद्र कौरव एवं मेघा गवडर उपस्थित थे। हर्ष कुशवाह ने बताया की, इस कार्यक्रम का आयोजन रिलायन्स इंडिया फाउंडेशन, अजीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन, दलित बहुजन रिसोर्स सेंटर के सहयोग से किया गया। इससे पहले भी सम्मान संस्था भोपाल के विभिन्न झुग्गी बस्तियों में भी राशन विट्रिक किया गया है। 

Add new comment

13 + 7 =