इंदौर केथलिक धर्मप्रांत द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। 

8  मार्च  को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पुरे विश्व में मनाया गया। इस अवसर पर इंदौर कैथोलिक धर्मप्रांत के सभी चर्चो ने अपने अपने स्तर पर कोविड-19 की निर्धारित सावधानियों को बरतते हुए महिला दिवस मनाया। साथ ही महिलाओ का सम्मान किया। 
 IDSS की सिस्टर आरोग्य मेरी ने बताया की  इस अवसर पर IDSS ने कारितास इण्डिया के साथ मिल कर स्वास्थ् जीवन स्वास्थ्  भारत कारिक्रम  मनाया इस अवसर पर इंदौर केथलिक धर्मप्रांत के  बिशप  चाको तथा कारितास इण्डिया के अधिकारी गण मौजूद रहे।

 

Add new comment

13 + 4 =