Radio Veritas Asia Buick St., Fairview Park, Queszon City, Metro Manila. 1106 Philippines | + 632 9390011-15 | +6329390011-15
इंदौर के लिए राहत
कोरोना से जूझ रहे शहर के लिए रविवार सुखद खबर लेकर आया। एमजीएम मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में 73 दिन बाद ऐसा हुआ, जब 6 नए मरीज मिले। इससे पहले 1 अप्रैल को 6 और 2 अप्रैल को 7 मरीज आए थे। उसके बाद मरीज बढ़ने का सिलसिला ऐसा चला कि एक दिन में औसत 70 से 80 मरीज आए। एक-दो बार आंकड़ा 150 से 250 के बीच भी पहुंचा, पर जून के पहले हफ्ते से मरीजों के घटने का क्रम शुरू हुआ। इस महीने हर दिन औसत 41 मरीज ही मिले हैं।
सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा के मुताबिक, लॉकडाउन के कारण कोरोना की चेन ब्रेक हुई है। इससे संक्रमण का स्तर कम हुआ है। मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. ज्योति बिंदल के अनुसार अब तो सरकारी के साथ निजी लैब में भी सैंपल की जांच हो रही है। आंकड़ा कम हो रहा है, इसका मतलब है कि संक्रमण का असर भी कम हो रहा है। कुछ दिन में पॉजिटिव रेट भी घटा है। इधर, एमजीएम ने रविवार को 1058 सैंपल्स की जांच की, जिसमें 1006 निगेटिव आए। हालांकि 4 लोगों की मौत भी हुई। शहर में अब तक 4069 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें 174 की मौत हुई है। 2906 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
एसएमएस का पालन करेंगे तो ही खत्म होगा कोरोना
इंदौर ने 60 दिन तक कठिन लॉकडाउन का पालन किया है। उससे संक्रमण की रफ्तार कम होती दिख रही है। कोरोना तभी खत्म होगा, जब लोग एसएमएस (सैनिटाइजर, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन करेंगे।
Add new comment