लेफ्ट टर्न का भी रखें ध्यान। 

अक्सर सिग्नल पर जब हम वाहन रोकते है तो हममें से अधिकतर लोग इस बात की परवाह करते है कि सड़क पर दाएं मुड़ने वालों एवं यू-टर्न लेने वालों के लिए हम राइट साइड में जगह छोड़ देते है। मगर एक और बात का हम सभी को ध्यान रखना चाहिए और वह यह कि हमें बाएं मुड़ने वालों के लिए निर्धारित जगह छोड़नी चाहिए। शहर में सिग्नल रेड होने पर लोग आगे निकलने की जल्दबाज़ी में लेफ्ट टर्न वालों को भूल जाते है। और अपना वाहन लेफ्ट साइड में यहाँ तक की फुटपाथ पर भी खड़ा कर देते है जिस कारण लेफ्ट साइड जाने वाले निकल नहीं पाते और सड़क पर जाम लगने की स्थिति बन जाती है। इसलिए हमें सड़क पर लेफ्ट टर्न वालों का भी ध्यान रखकर वाहन रोकना चाहिए। जिससे किसी को भी कोई परेशानी ना हो।

Add new comment

2 + 0 =