पिता दिवस ˸ संत जोसेफ के उदाहरणों पर चलने का निमंत्रण। 

कोलोम्बिया की कलीसिया ने रविवार को पिता दिवस मनाया। यह दिवस परम्परागत रूप से हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है तथा पिताओं के कार्यों को सम्मान दिया जाता है। कोलोम्बिया की कलीसिया ने 20 जून को पिता दिवस मनाते हुए पवित्र परिवार के संरक्षक एवं पिताओं के आदर्श संत जोसेफ की याद की।
धर्माध्यक्षों के वेबसाईट पर प्रकाशित संदेश में, बोगोटा के महाधर्माध्यक्ष लुईस जोश रूडा अपारिचो ने सभी पिताओं को निमंत्रण दिया है कि वे समर्पण के साथ कार्य करें तथा अपने कार्य को पवित्रता के रास्ते के रूप में बदल दें। उन्होंने लिखा, "काम सजा नहीं है, काम हमें सम्मान प्रदान करता एवं हमें शुद्ध करता है जैसा कि संत जोसेफ के साथ हुआ। इस प्रकार कार्य आध्यात्मिकता का स्रोत है।"   
महाधर्माध्यक्ष ने पिताओं को आमंत्रित किया है कि वे संत जोसेफ के उदाहरण पर चलते हुए परिवार से प्रेम करने और उसका मार्गदर्शन देने के मिशन को पूरा करें। उन्होंने कहा, "हमें उस कोमलता की आवश्यकता है जो हमें सुधारता, प्रेम करता एवं हमारा मार्गदर्शन करता है, यही पिताओं का कोमल मिशन है जो परिवार में संत जोसेफ का अनुकरण करते हैं। हमें ऐसे पिताओं की जरूरत है जो घर में अपने ही परिवार में मिशनरी हो।"
महाधर्माध्यक्ष रूडा ने इस बात को रेखांकित किया कि एक पिता का अपनी पत्नी, अपने बच्चों और नाती पोतों के साथ प्रार्थना करना कितना सुन्दर है, जो अपने आपको  ईश्वर का साधन बनाता है। महाधर्माध्यक्ष ने उन पिताओं की भी याद की जिन्होंने हमें अपना जीवन, अपनी उपस्थिति, अपना चेहरा एवं काम करनेवाले हाथों को प्रदान किया। 

Add new comment

15 + 1 =