"लौदातो सी" एक 'हरा' विश्वपत्र केवल नहीं बल्कि सामाजिक विश्वपत्र भी। 

संत पिता फ्रांसिस ने लौदातो सी इंटर-यूनिवर्सिटी कॉन्ग्रेस के सदस्यों को एक संदेश भेजा। कॉन्ग्रेस को 1- 4 सितम्बर तक अर्जेंटीना में आयोजन किया गया है। संत पिता फ्रांसिस ने कॉन्ग्रेस के सदस्यों को सम्बोधित कर कहा, "मैं उम्मीद करता हूँ कि यह प्रयास हमारे आमघर की देखभाल हेतु सामाजिक जागरूकता एवं चेतना जागृत करेगा। लौदातो सी न केवल "हरा" विश्व पत्र है किन्तु एक सामाजिक विश्व पत्र भी है। मैं उम्मीद करता हूँ कि यह कॉन्ग्रेस इसके पूरे दायरे को मदद करेगा और इसके सभी परिणामों को देखा जा सकेगा।" संत पापा ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा, "मैं आप सभी को शुभकामनाएँ देता हूँ। ईश्वर आप सभी को आशीष प्रदान करे और आप मेरे लिए प्रार्थना करना न भूलें। धन्यवाद।"
लौदातो सी का आयोजन राष्ट्रीय इंटर-यूनिवर्सिटी कौंसिल (सीआईएन) और निजी विश्वविद्यालयों के अध्यक्षों की परिषद के द्वारा अर्जेंटीना के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के तत्वधान में, विश्व पत्र लौदातो सी की 6वीं वर्षगाँठ के अवसर पर किया गया है।
"आमघर की देखभाल" विषय के तहत सम्मेलन, वार्ता और अन्य गतिविधियां, 2015 के विश्वपत्र के कुछ मुख्य विषयों पर संवाद को बढ़ावा देंगी, जिसमें बंधुत्व, व्यक्तिगत गरिमा, अंतरसांस्कृतिक संवाद, पर्यावरण और लोगों का समग्र विकास आदि शामिल हैं।
कॉन्ग्रेस में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों प्रकार के विशेषज्ञ एक साथ आयेंगे जो भविष्य में संयुक्त कार्रवाई के बारे में संवाद को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विषयों की बहुआयामी जटिलताओं पर अपनी विशेषज्ञता साझा करेंगे। लौदातो सी कॉन्ग्रेस वर्चुवल रूप में सम्पन्न किया जाएगा। अधिक जानकारी आप लौदातो सी इंटर–यूनिवर्सिटी कॉन्ग्रेस के वेबसाईट पर प्राप्त कर सकते हैं।  

Add new comment

1 + 11 =