माँ मरियम ने सब बातों को अपने हृदय में संचित रखा, पोप फ्रांसिस

पोप फ्रांसिस ने 18 नवम्बर को ट्वीट कर सभी विश्वसियों को माता मरियम की तरह प्रार्थनामय जीवन जीने हेतु प्रेरित किया।
पोप फ्रांसिस ने बुधवारीय आमदर्शन के दौरान माता मरियम के प्रार्थनामय जीवन पर धर्मशिक्षा दी। इसी के मद्देनजर उन्होंने ट्वीट किया।

पोप फ्रांसिस ने ट्वीट संदेश में लिखा, "मरियम ने इन सब बातों को अपने हृदय में संचित रखा और वह इन पर विचार किया करती थी। (लूक 2:19) उसके साथ होने वाली हर चीज उसके दिल में समा जाती थी ताकि वह प्रार्थना की छलनी से गुजर जाए और परिवर्तित हो जाए।"

Add new comment

1 + 0 =