भारत के प्रति सन्त पिता फ्राँसिस की एकात्मता। 

सन्त पिता फ्राँसिस ने गुरुवार रात्रि को एक ट्वीट सन्देश प्रकाशित कर कोविड-19 महमारी से पीड़ित भारत के लोगों के प्रति एकात्मता एवं आध्यत्मिक सामीप्य व्यक्त किया है।
गुरुवार छः मई को प्रकाशित एक ट्वीट सन्देश में सन्त पिता फ्राँसिस ने लिखाः  अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देते हुए मैं समस्त भारतीय लोगों के प्रति अपनी हार्दिक एकात्मता एवं आध्यत्मिक निकटता व्यक्त करना चाहता हूँ। मेरी मंगलयाचना है कि प्रभु ईश्वर इस गम्भीर महामारी से प्रभावित सभी लोगों को चंगाई तथा सान्तवना प्रदान करें।

Add new comment

9 + 10 =