पोप फ्रांसिस ने लेबनान के नामित प्रधानमंत्री से मुलाकात की। 

पोप फ्राँसिस ने लेबनान के नामित प्रधानमंत्री साद हारिरी से बृहस्पतिवार को वाटिकन में मुलाकात की।
वाटिकन प्रेस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार पोप फ्रांसिस ने बृहस्पतिवार 22 अप्रैल को लेबनान के नामित प्रधानमंत्री साद हारिरी का वाटिकन में व्यक्ति रूप से स्वागत किया।
पत्रकारों के सवालों का उत्तर देते हुए वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मात्तेओ ब्रूनी ने कहा कि मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली।
उन्होंने कहा, "पोप ने लेबनान के लोगों के प्रति बरम्बार अपना आध्यात्मिक सामीप्य दुहराया, जो इस समय बड़ी कठिनाई एवं अनिश्चित स्थिति महसूस कर रहे हैं तथा राजनीतिक शक्तियों को याद दिलाया कि उन्हें तत्काल अपने आपको देश के हित में प्रतिबद्ध करना चाहिए।"
उन्होंने कहा कि पोप फ्रांसिस ने अपनी इच्छा को पुनः पुष्ट किया कि वे "स्थिति में सुधार होते ही देश की यात्रा करना चाहते हैं।"
ब्रूनी ने कहा कि पोप की आशा है कि "अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मदद से लेबनान, एक बार फिर देवदारों की भूमि को मूर्त रूप देगा, अपनी मुलाकात, सहअस्तित्व और विविधता की भूमि होने के बुलाहट के साथ, कमजोरी से एक महान मेल-मिलाप की ओर बढ़नेवाले लोगों के रूप में।"
8 मार्च को ईराक से रोम लौटते समय विमान में पोप फ्राँसिस ने पत्रकारों के सामने कहा था कि उन्होंने वादा किया है कि जब स्थिति ठीक हो जाएगी तब वे लेबनान का दौरा करेंगे।

Add new comment

8 + 0 =