पोप फ्रांसिस ने फ्राँसीसी फादर की हत्या पर किया शोक व्यक्त। 

पोप फ्रांसिस ने फ्राँस के फादर ऑलिविएर माइरे एसएमएम की हत्या पर शोक व्यक्त किया, जिनकी हत्या एक ऐसे व्यक्ति ने की, जिसकी मदद खुद फादर माइरे कर रहे थे। संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को आमदर्शन समारोह के दौरान फ्रेंच भाषी विश्वासियों का अभिवादन करते हुए फादर की मौत पर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने कहा, "मैंने बड़े दुःख के साथ फादर ऑलिवियर माइरे की हत्या की खबर सुनी। मैं संत लौरेंत सुर सेभ्रे भेंदी में मोंटफोर्ट धर्मसमाजी समुदाय, उनके परिवार और फ्राँस के काथलिकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ।" पोप फ्रांसिस ने उनकी मौत से शोकित सभी लोगों को अपने आध्यात्मिक सामीप्य का आश्वासन दिया।
फ्राँस के धर्माध्यक्षों एवं धर्मसमाजियों ने फादर ऑलिवियर की उदारता की सराहना की है। फादर ऑलिवियर फ्रांस में मोंटफोर्ट धर्मसमाज में प्रोविंशियल सुपीरियर थे। मोंटफोर्ट धर्मसमाज ने 40 वर्षीय रूवांडावासी आप्रवासी युवक को शरण दी थी जो जून 2020 में नैनटेस के महागिरजाघर में हुई आगजनी हमले का संदिग्ध है। 
सोमवार को वह स्वयं पुलिस के पास गया और अपने को फादर माइरे का हत्यारा स्वीकार किया। पुलिस ने उसे हिरासत में रखा है।
पोस्टमार्टम से पता चला कि सिर पर "हिंसक प्रहार" के बाद फादर माइरे की मृत्यु हो गई। उनके सिर पर हिंसक प्रहार से 6 घाव थे किन्तु यह पता नहीं लगा पाया है कि उन्हें मारने के लिए किस प्रकार के हथियार का प्रयोग किया गया है।

Add new comment

2 + 2 =