पोप फ्रांसिस ने दक्षिणी सुडान में दो धर्मबहनों की हत्या पर शोक प्रकट किया। 

संत पिता फ्राँसिस ने दक्षिण सूडान में पिछले रविवार को हुई सेक्रेड हार्ट धर्मसमाज की दो धर्मबहनों की हत्या पर दुःख व्यक्त किया। संत पिता फ्राँसिस ने येसु के पवित्र हृदय की धर्मबहनों के एक दल पर "क्रूर हमले" की खबर प्राप्त कर गहरा दुःख व्यक्त किया है, जिसमें सिस्टर मेरी अबूद और सिस्टर रेजिना रोबा की मृत्यु हो गई।
वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर से प्रेषित एक तार संदेश में इस हिंसा की शिकार धर्मबहनों के परिवार एवं धर्मसमाजी समुदाय के प्रति "हार्दिक संवेदना" व्यक्त की है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि उनका त्याग क्षेत्र में शांति, मेल-मिलाप और सुरक्षा को आगे बढ़ायेगा। उन्होंने उनकी आत्मा की अनन्त शांति के लिए प्रार्थना की तथा शोकित प्रियजनों को सांत्वना दिया।
दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा को युगांडा की सीमा पर निमुले से जोड़ने वाली सड़क पर घात लगाकर किए गए हमले में दो बहनों की मौत हो गई। धर्मबहनें, कुछ अन्य धर्मबहनों एवं विश्वासियों के साथ तोरित धर्मप्रांत में लोआ पल्ली की स्थापना की शतवर्षीय जयन्ती मनाने के बाद जुबा लौट रही थीं जहाँ के गिरजाघर को मरियम के स्वर्गोदग्रहण महापर्व को समर्पित किया गया है। वे बस पर यात्रा कर रही थीं जिसपर कुछ हथियाबंद लोगों ने हमला कर दिया। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि हमले के परिणामस्वरूप सिस्टर मेरी, सिस्टर रेजिना और तीन अन्य लोग मारे गए हैं।

Add new comment

10 + 0 =