पोप इराक पहुँचे। 

पोप फ्रांसिस अपनी 33वीं प्रेरितिक यात्रा में इराक की राजधानी बगदाद अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुँचे।
इराक की राजधानी बगदाद पहुंचने पर संत पिता फ्रांसिस का स्वागत इराक के राजनायिक अधिकारियों ने किया जिनके संग कुछ धर्मगुरू, इराकी जनता शामिल थे। दो बच्चों ने गुलदस्ता देकर पोप का स्वागत किया। स्वागत करने वालों प्रतिनिधियों के दल में इराक में प्रेरितिक कार्य हेतु प्रतिनिधि धर्माध्यक्ष मितजा लेसकोवर, बगदाद खल्लदेई प्राधिधर्माध्यक्ष के प्रतिनिधिगण, बगदाद लातीनी धर्मप्रांत के अधिकारी, बगदाद की सीरियाई प्राधिधर्माध्यक्ष और बगदाद के अर्मेनियाई पुरातत्वविदों के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री, मुस्तफा अब्देलातिफ मशहत, गणराज्य के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी शामिल थीं।

शांति की यात्रा:- मध्य पूर्वी देश इराक की अपनी चार दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के दौरान संत पिता फ्रांसिस देश के उत्तरी और दक्षिणी प्रांतों का दौरा करते हुए “शांति, भ्रातृत्व और मेल-मिलाप” की वार्ता पर बल देंगे।

उनके गहन कार्यक्रम में ईसाई समुदायों के साथ मिलन, इराकी काथलिक कलीसियाई  प्रतिनिधियों के साथ परस्पर संवाद के अलावा अंतरधार्मिक वार्ता की बैठकों में शामिल होना है।  

प्रोटोकॉल के अनुसार संत पापा की पहली मुलाकात राष्ट्रपति भवन में होगी। शिष्टाचार की इस भेंट के तहत वे राष्ट्रपति बरहम अहमद सलीह कासिम से एक व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे।

Add new comment

10 + 3 =