पैरालिंपिक एवं 2016 में भुकम्प के शिकार लोगों के लिए पोप की प्रार्थना। 

बुधवार को आमदर्शन समारोह के दौरान संत पिता फ्राँसिस ने 2020 टोक्यो पैरालिंपिक के खिलाड़ियों एवं इटली में पाँच साल पहले आये भयंकर भुकम्प के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना की। आमदर्शन समारोह के दौरान इताली भाषी विश्वासियों को सम्बोधित करते हुए संत पिता फ्राँसिस ने टोक्यो में 2020 पैरालिंपिक खेल की याद की जिसका उद्घाटन मंगलवार को हुआ।
खिलाड़ियों का अभिवादन करते हुए संत पिता फ्राँसिस ने उन्हें "आशा एवं साहस के साक्ष्य" के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "वास्तव में, खेल के प्रति प्रतिबद्धता दुर्गम कठिनाइयों को दूर करने में” मदद करती है।
संत पिता फ्राँसिस ने 24 अगस्त 2016 में इटली के मोंतेगालो शहर के निकट आये भुकम्प के शिकार लोगों की याद की। 6.2 की तीव्रता से आये भुकम्प में करीब 250 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग घायल हो गये थे, साथ ही घरों एवं सम्पति की भी भारी हानि हुई थी।
संत पिता फ्राँसिस ने इटली के विश्वासियों को सम्बोधित कर कहा, "प्यारे भाइयो एवं बहनो, आपकी उपस्थिति मुझे मध्य इटली के पीड़ितों एवं समुदायों की याद करने का अवसर दे रहा है जिसमें अक्कुमोली और अमात्रिचे प्रमुख थे जिन्होंने भुकम्प के परिणाम को दुखद तरीके से झेला।"
संत पिता फ्राँसिस ने उन्हें इस बात को रेखांकित किया कि अविश्वास को रास्ते पर आने दिये बिना एवं संस्थाओं की ठोस मदद द्वारा त्रासदी से पुनः उठना कितना महत्वपूर्ण है।  उन्होंने कहा, "हिम्मत रखें" और उन्हें आशा के साथ आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया।  

Add new comment

6 + 14 =