इराकी अस्पताल में लगी आग के शिकार लोगों के लिए पोप की प्रार्थना। 

संत  पिता फ्रांसिस ने इराक के नसीरिया स्थित अल हुस्सैन अस्पताल में लगी आग के शिकार लोगों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त की है तथा उनके लिए प्रार्थना का आश्वासन दिया है।
सोमवार को अल-हुस्सैन टीचिंग हॉस्पिटल के कोरोनावायरस वार्ड में आग लगने से 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। इराकी अस्पताल में तीन महीने में कोविड इकाई में आग लगने की यह दूसरी आग की घटना है।
मंगलवार 13 जुलाई को वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत  पिता फ्रांसिस की ओर से एक तार संदेश भेजकर कहा कि पोप फ्रांसिस इराक के नसीरिया में अल-हुसैन अस्पताल के एक कोविड आइसोलेशन वार्ड में आग से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी आध्यात्मिक निकटता व्यक्त करते हैं। वे पीड़ितों और उनके परिवारों तथा प्रियजनों के लिए प्रार्थना करते हैं।
कार्डिनल परोलिन ने तार संदेश इराक के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष मितजा लेस्कोवार को भेजा। जिसमें उन्होंने कहा, पोप "नसीरिया में अल-हुसैन अस्पताल के कोविड आइसोलेशन वार्ड में दुखद आग से प्रभावित सभी को अपनी आध्यात्मिक निकटता का आश्वासन भेजते हैं और गहरे दुःख के साथ, विशेष रूप से उन लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं जो मौत के शिकार हो गए हैं।"
कार्डिनल ने लिखा है कि संत पिता मरीजों, अस्पताल के कर्मचारियों एवं देखभाल करने वालों पर ईश्वर की आशीष, शक्ति एवं शांति की कामना करते हैं।

Add new comment

12 + 3 =