इंडोनेशिया के भुकम्प पीड़ितों के लिए संत पापा की प्रार्थना।

संत पिता फ्राँसिस ने इंडोनेशिया के सुलोवेसी द्वीप में शनिवार को हुए भूकम्प से पीड़ित लोगों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त करते हुए अपनी प्रार्थना का आश्वासन दिया है।

संत पिता फ्राँसिस ने कहा है कि वे इंडोनेशिया के सुलोवेसी द्वीप में आये भयंकर भुकम्प के कारण मौत एवं विनाश की खबर सुनकर बहुत दुःखी हैं।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पिता फ्राँसिस की ओर से प्रेषित तार संदेश में कहा है कि "संत पिता फ्राँसिस कृतिक आपदा से पीड़ित सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं तथा मौत के शिकार लोगों की आत्मा की अनन्त शांति, घायलों की चंगाई और शोकित परिवार के दिलासे के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।"

इंडोनेशिया के सुलोवेसी द्वीप में शुक्रवार को मध्यरात्रि के कुछ ही देर बाद 6.2 की तीव्रता से भुकम्प के झटके लगे। भुकम्प में करीब 45 लोगों की मौत हो गई है एवं सैंकड़ों लोग घायल हैं। राहत कार्य जारी है। घरों एवं इमारतों के ध्वस्त हो जाने के कारण वहाँ कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

संत पिता फ्राँसिस ने इंडोनेशिया के प्रेरितिक राजदूत एवं स्थानीय अधिकारियों को अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया है तथा उन सभी लोगों को प्रोत्साहन दिया है जो खोज एवं राहत कार्यों में लगे हैं।

इंडोनेशिया आपदा एजेंसी ने कहा कि मरनेवालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि माजेने एवं मामुजु जिलों में बचावकर्मी ढह गए घरों और इमारतों के नीचे फंसे शवों को निकाल रहे हैं। एजेंसी ने कहा कि अस्थायी आश्रयों में लगभग 15,000 लोगों को रखा गया है।

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने भुकम्प के शिकार लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है एवं लोगों से कहा है कि वे शांत रहें और अधिकारियों से अपील की है कि वे खोज प्रयासों को बढ़ायें।

पश्चिम सुलोवेसी प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता सफ़रुद्दीन ने कहा कि अधिकारियों के लिए प्रमुख कार्य हैं दूरसंचार और पुल को बहाल करना एवं टेंट, भोजन तथा चिकित्सा आपूर्ति सुनिश्चित करना।

देश में रेड क्रोस संघ के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख जान गेलफंड ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच सहायता प्रदान करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 12,818 दर्ज किये गये जिससे अब तक 8,82,418 लोग संक्रमित हो चुके हैं। एक दिन में मरने वालों की संख्या 238 है जबकि 25,484 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण पूर्व एशिया में इंडोनेशिया में सबसे अधिक कोरोनोवायरस संक्रमण और इसके घातक परिणाम हैं।

इंडोनेशिया द्वीपसमूह नियमित रूप से भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट से प्रभावित होते हैं। 2018 में, सुलोवेसी में 7.4 की तीव्रता से आये भूकंप और उसके बाद सुनामी ने पालू शहर को बहुत अधिक प्रभावित किया था, जिसमें 4,000 से अधिक लोग मारे गए। उसके पहले, 26 दिसम्बर 2004 को सुमत्रा द्वीप के उत्तर में 9.1 की तीव्रता से आये भुकम्प एवं सुनामी से कई देशों के 2,30,000 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें से अधिकांश इंडोनेशिया के थे।

Add new comment

1 + 11 =