विश्वास स्वयं में प्रेरितिक है

संत पापा फ्रांंसिस ने अपने ट्वीट संदेश में विश्वास को एक प्रेरिताई बतालाया है। विश्वास स्वयं में प्रेरितिक है । विश्वास हमें स्वयं से बाहर निकालता और दूसरों की ओर अग्रसर करता है। इस विश्वास को प्रसारित करने की आवश्यकता है जहाँ यह विश्वस्त नहीं होता बल्कि अपने को एक निधि स्वरूप अर्पित करता है। आइए हम ईश्वर से निवेदन करें कि वे हमें अपने विश्वास को खुले द्वार के रुप में जीवन हेतु प्रेरित करें, विश्वास हमारे लिए एक पारदर्शी बने।
 

Add new comment

7 + 3 =