येसु से मुलाकात, कृपामय जीवन की शुरुआत, पोप फ्रांसिस।

पोप फ्राँसिस ने जीवन को पूर्णता देने वाले ईश्वर की खोज करने हेतु सभी ख्रीस्तियों को प्ररित किया। जाने अनजाने हमारी आत्मा प्रभु के दर्शन हेतु तरसती है। पोप फ्राँसिस ने सोमवार को ट्वीट प्रेषित कर जीवन को पूर्णता देने वाले ईश्वर की खोज करने हेतु सभी लोगों को प्ररित किया।

संदेश में पोप फ्राँसिस ने लिखा कि- ʺहम पूर्णता पाने की तलाश में असंतोष बीज के साथ पैदा हुए हैं। हमारा हृदय, अनजाने में ईश्वर के साथ मुलाकात करने हेतु तरसता है और इसी चाहत में हम कई बार गलत रास्ते पर भटक जाते हैं। जब हमारा बेचैन हृदय येसु से मुलाकात करता है, तो अनुग्रह का जीवन शुरू होता है।ʺ

Add new comment

4 + 4 =