न्यूजीलैंड हमले के शिकार लोगों के प्रति संत पापा का शोक संदेश

Pope Francis

संत पापा फ्राँसिस ने क्राइस्टचर्च शहर के मस्जिदों में हुए हमलों के सभी लोगों, खासकर, मुस्लिम समुदाय के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन ने संत पापा फ्राँसिस की ओर से एक तार संदेश प्रेषित कर कहा, "संत पापा फ्राँसिस क्राइस्टचर्च स्थित दो मस्जिदों में हिंसक आक्रमण से हुए मौतों और घायलों की खबर सुन अत्यन्त दुःखी हैं तथा वे न्यूजीलैंड एवं खासकर, मुस्लिम समुदाय के प्रति अपने आध्यात्मिक सामीप्य का आश्वासन देते हैं।"

संत पापा घायलों की चंगाई, प्रियजनों को खोने के कारण शोकित लोगों की सांत्वना एवं मृत्यु के शिकार लोगों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।

Add new comment

14 + 4 =